ANNOUNCEMENT OF MINDBOOK SOCIAL PLATFORM.
Hello to all…
It’s a important announcement about my self hosted interactive online system that can serve us by sharing things which is most valuable for us. It’s a long post but if you really interested to find out the root of my website ‘MINDBOOK’ that will be reflected in this system so i requesting you for read it completely. (This is a beautiful outcome of many sleepless nights of me).
MINDBOOK SOCIAL PLATFORM:-
जैसा कि आप सबको शायद पता हो, मैंने Mindbook के नाम से एक Website, Mobile (Android) APP & एक SOCIAL PLATFORM बनाया है। ये वेबसाइट ब्लॉग की template पे based है so इसपे मैं अपने Comfort के अनुसार important update करता रहूँगा।
लेकिन खास बात है ये SOCIAL PLATFORM ; ये क्या है या हमारे लिए कैसे useful है , ये सब करने के पीछे वजह क्या है & इसे कौन join कर सकता है ?
आज इन्हीं सवालों पे ये पोस्ट है ।।
A. Mindbook Social Platform, Open Source Coding Framework पे तैयार किया हुआ latest technology based प्लेटफार्म है जो Social Media Websites की तरह आप के विचारों को Audio- Visual या text के form में शेयर परिवारिक, सामाजिक संबंधों को improve किया जा सके एवं team work से किसी भी social issue को सपोर्ट किया जा सके like – Dowry Problem, Addiction Problem in society.
Use:-
1. Relationship यानी आपका अपने लाइफ पार्टनर, परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों के साथ अपनी लाइफ को किस तरह enjoy कर रहें है, उनको कितना quality time दे रहे है।
2. इस प्लेटफार्म में follow & unfollow (like twitter) के बटन द्वारा एक दूसरे से जुड़ सकेंगे, उनकी Happiness देख सकेंगे, हम डॉक्टर्स अपनी Relationships की कितनी अच्छे से हैंडल कर पाते है, ये आपकी शेयर की गई pics या पोस्ट के रूप में झलकेगी।
3. जो लोग Relationship को लेके किसी परेशानी में होंगे उन्हें वहाँ उपस्थित किसी भी user या expert से My Space feature के माध्यम से मदद दी जाएगी।
4. My Space के द्वारा मेडिकल/यूट्यूब वीडियो, Slideshare ppt भी शेयर कर सकते हो या जरूरत के अनुसार किसी से माँग सकते हो जो मेडिकल असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट (Specially Statistics) जैसे Space से manage होगी।
Imp. Spaces:-
1. Technology Assistance:-
आज का युग IT (Information technology) का युग है, टेक्नोलॉजी हर एक फील्ड में घुस गई है। इसकी मुख्यतया यही वहज है ये हमारे काम को आसान करती है, अपनी skill improvement में बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकती है, अगर आप इसका पॉजिटिव उपयोग करो तब।।
a. हम यहाँ आपको Latest टेक्नोलॉजी provide करवायेंगे। Mobile & लैपटॉप खरीदने से लेके उनमें हर एक high productivity software like… MS OFFICE (Word, ppt, excel etc.) हो या Research Work Analysis में उपयोग आने वाली SPSS सॉफ्टवेयर हो आपको कहीं भी कोई भी दिक्कत आये ये प्लेटफार्म आपको रास्ता दिखायेगा।।
b. मेडिकल Audio-Visual:- Youtube, Vimeo सहित दुनिया भर के वीडियो प्लेटफार्म की best videos जो मेडिकल फील्ड को ज्यादा अच्छे से समझा सकती हो,
उन सभी को Subject wise यहाँ Collect किया जाएगा।।
2. Research Work Assistance :-
Research रिलेटेड सभी Videos, Pdf , Slides ….
Extra Features….
3. Social issues portal :- यहाँ आपको जमीनी हकीकत से अवगत करवाया जाएगा, दलित दस्तक चैनल हो या रविश की रिपोर्ट आपको यहाँ मिलेगी।
4. Great thinker portal :-यहाँ आप उपरोक्त सोशल issue के अनुसार समाज के लिए कुछ करना चाहते है तो उसे यहाँ discuss कर इसकी Finest Executive Planning की जा सकती है।
5. Mindpack Portal :- यहाँ Mind से जुड़े high productivity tools शेयर किये जा सकते है।
6. Entertainment Portal :- यहां आप यूट्यूब से Songs, Videos, Comedy & movies… शेयर कर सकते हो जो आपको best entertaining लगे।।
Our Motive…. (Why we r Doing Such things ?)
My Whole Web Systems work for a cause & that is a strong resistance against #Dowry_System_of_India.
& doing so indirectly we supporting #Womens_education & #Womens_empowerenment.
How we work for it….. Currently it may be a mystery for you but… Soon we will announce a powerful ANNOUNCEMENT or our work automatically reflect our strategy & you will be clear everything.
{So it’s a request that we will not tolerate every single negative thought supporting #dowry.
& This is a one and only t&c for joining this platform.}
Final Appeal :-
हमारा ये मानना है कि हर एक इंसान में कोई न कोई खास बात होती है, ये बात किसी दूसरे के काम आये इसके लिए एक medium चाहिए ये प्लेटफार्म यही काम करेगा।। आप यहाँ जो भी पॉज़िटिव information हो वो systemic way में share कर सकते हो (जैसे आप fb में करते हो) जिससे हम सब लाभान्वित हो सके।
– So join this platform & be a part of Mindbook Family .
– We will make ourself strong by sharing our knowledge for others.
– We will respond your every single request …#Within 24 Hrs.
Joining & system process :-
आप हमारी वेबसाइट www.themindbook.org पर जाकर या सीधे ही www.themindbook.org/sm पर क्लिक कर Register कर सकते हो।
– Google या Facebook पर account है तो डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन कर सकते हो अन्यथा आप रजिस्ट्रेशन कॉलम में अपनी email सबमिट कीजिये, आपकी मेल पे INVITATION MAIL पहुँचेगी जिसे भरकर आप रजिस्टर हो सकते हो। आपको नाम, mbbs college & batch & District भरना होगा।
– अभी हमने Approval open रखा है but after some time we will close it & then you enter in this platform 1st time only after confirming your approval by us.
– आपको इसके सारे feature ON करने के लिए DP change करनी पड़ेगी। इसके लिए आपको Left Upper Corner पे क्लिक कर My Profile में जाना पड़ेगा।
– यहीं Account Setting से आप अपनी Details & other options manege कर सकोगे।।
– इसमें Follow & Unfollow का system है आप किसी भी Space या Member को Follow कर सकते हो जिससे उनसे जुड़ी सारी अपडेट आप तक पहुँच जाएगी।
– Space क्या है ? ये इस प्लेटफार्म के Golden Features है जैसे Technology Assistance, Research Work Assistance etc. ये आपको Upper Left Corner में My Space पे क्लिक करने पर Complete List available हो जाएगी।
– इसी Row में आपको Dashboard, Directory जैसे Icon दिखाई देंगे, Dashboard आप अपनी fb timeline की तरह समझ सकते हो जहाँ member जिन्हें आप follow कर रहे हो उनके पोस्ट (text, pic & videos) आपको दिखेगी।
– Directory में आप अपने Space & members को manage कर सकते हो।
– For best results …. Plz open in Chrome Browser.
Thanks a lot. For reading this post till end.👍😊👏
Dr. Suresh Parihar
Chief System Administrator
Mindbook Social Platform
(www.themindbook.org)