वेब सेमिनार :- Anxiety Disorder यानी चिंता विकार, इसके प्रकार, लक्षण, दुष्प्रभाव, रोकथाम एवं उपचार ।
इस वेब सेमिनार के जरिये आप हिंदी में चिंता एवं फिक्र के अंतर को समझकर, इसकी पहचान, प्रकार, लक्षण, दुष्प्रभाव, रोकथाम एवं इसके उपचार में आने वाली विभिन्न विधियों को जान पायेंगे। Hindi Webinar on Anxiety & Stress.
ध्यान देने वाली बात ये है कि इसके द्वारा एक इंसान की कार्यक्षमता यानी उसका काम धंधा, बिज़नेस में बहुत ज्यादा गिरावट देखी गयी है, अतः इस विकार को इस वीडियो से ध्यानपूर्वक समझे 1।
आपके आसपास इस प्रकार के विकार से अगर कोई पीड़ित हो (Anxiety or Stress) तो उसे हमारी इसी वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन अपॉइंटमेंट करवाकर, जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करवायें ।