मुश्किलों से बचने के लिए पहले से तैयारी जरूरी
काम का तरीका बदलिए , मिलेगी सफलता ।
https://youtu.be/1eCqV1_7iQ4
‘कामयाब’ लोगों की “सक्सेस” का राज उनके काम करने के तरीके में छुपा होता है । “टारगेट” तय करने के बाद वे उसे हासिल करने के लिए हरसम्भव तरीका अपनाते हैं ।
आप ऐसा कैसे कर सकते हैं , जानिए इसके बारे में ………………
- सपनों से आगे बढ़िए :- हर काम की शुरुआत सपने से ही होती है , लेकिन सपने देखने भर से कुछ हासिल नहीं होता । उन्हें अपने जीवन से जोड़िए , हकीकत में तब्दील करने के लिए एक्टिव बनिए । इसके बिना सपने पूरे होना तो दूर , आपकी निराशा का कारण बन जायेंगे ।
- स्पष्ट टारगेट निर्धारित कीजिए :- अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं या वर्क और लाइफ के बीच बेहतर बैलेंस चाहते हैं , टारगेट चाहे जो भी हो लेकिन बिल्कुल स्पष्ट हो । फिर उसे हासिल करने का तरीका पता करना आसान होता है । साथ ही सफलता का आकलन करने में भी आसानी होती है
- हर दिन का आकलन कीजिए :- टारगेट की दिशा में आगे बढ़ने के लिए एक दिन में आपने क्या किया , इसका आकलन कीजिए । इससे कोई जरूरी काम भूलने से बच सकेंगे और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर करना आसान होगा ।
- मुश्किलों का पहले अनुमान लगाइए :- फ्यूचर में आने वाली मुश्किलों के लिए अभी से परेशान होने का कोई फायदा नहीं , लेकिन इसका पूर्वानुमान लगाना जरूरी होता है । इससे आप उससे निपटने के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं ।
- खुद से सवाल पूछिए :- कोई भी काम शुरू करने से पहले खुद से सवाल कीजिए , क्या आप ऐसा कर सकते हैं ? यह खुद पर भरोसा कम होने जैसा नहीं है , बल्कि इससे काम की गंभीरता और महत्व का आकलन कर सकते हैं । फिर उसे पूरा करने का तरीका तलाशना भी आसान होता है ।
- अपने लिए समय निकालिए :- अपने बिजी शेड्यूल के बीच खुद के लिए समय निकालना जरूरी है । इससे आप ‘टारगेट’ हासिल करने की बेहतर तैयारी कर सकेंगे ।